चक्रधरपुर, जुलाई 30 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत 49 रेलकर्मी 31 जुलाई को सेवानिवृत होंगे। इस उपलक्ष्य में 31 जुलाई को रेलवे क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी संभगार में कार्मिक विभाग की और से एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा, डीपीओ अमरेन्द्र नाथ मिश्र।सहित,एडीएफएम एस सहित कार्मिक, लेखा, कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होकर सेवानिवृत कर्मियों को स्वास्थ्य सुचारू और खुशहाल जीवन जीने की वार्ता देंगे। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों ने मेडिकल, इंजीनियरिंग, एस एंड टी, वाणिज्य विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मी शामिल है। सेवानिवृत कर्मियों को विधिवत गुलदस्ता भेंट कर एवं कार्मिक विभाग की और से रेलवे का लोगो ल...