नई दिल्ली, जुलाई 25 -- वियतनामी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी विनफास्ट ने भारत में अपना ऑपरेशंस शुरू करने की तैयारी कर ली है। कंपनी 31 जुलाई, 2025 को अपनी मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी का उद्घाटन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। विनफास्ट भारत में तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपना प्रोडक्शन प्लांट खोलेगी और इस नए प्लांट में अगले महीने लॉन्च होने वाली VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV का स्थानीय प्रोडक्शन किया जाएगा। व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग इस अपकमिंग प्लांट में 5 सालों की अवधि में 4,000 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। इसकी सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 1,50,000 यूनिट की होगी। विनफास्ट ने अप्रैल 2024 में नए प्लांट के लिए भूमिपूजन किया था और यह प्लांट एक साल से थोड़े अधिक समय में बनकर तैयार हो जाएगा। यह प्लांट तमिलनाडु औद्योगिक संवर्धन निगम (SIPCOT) औद्योगिक ...