फरीदाबाद, जनवरी 29 -- हरियाणा में फरीदाबाद में लगने वाले सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, इस मेले का उद्घाटन 31 जनवरी को उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन करेंगे। यह मेला 15 फरवरी तक यानी कुल 16 दिनों तक चलेगा। ऐसे में इसे देखने के लिए देश-विदेश से हजारों लोग आएंगे, जिसके चलते लोगों को परेशानी से बचाने के लिए फरीदाबाद यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। इस दौरान फरीदाबाद और उसके आसपास के इलाकों में कई रास्तों पर भारी और कमर्शियल गाड़ियों की एंट्री को बैन कर दिया है। इस बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए फरीदाबाद के डीसीपी (ट्रैफिक) मकसूद अहमद ने बताया कि 31 जनवरी से 15 फरवरी के बीच हर दिन सुबह 7 बजे से रात 11:59 बजे तक कई रास्तों पर भारी और कमर्शियल गाड़ियों की एंट्री बैन रहेगी। ...