बरेली, जनवरी 22 -- महानिदेशक, स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी चल एवं अचल संपत्ति का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें। इस संबंध में जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जो कार्मिक निर्धारित तिथि तक संपत्ति विवरण अपलोड नहीं करेंगे, उन्हें जनवरी 2026 का वेतन फरवरी 2026 में भुगतान नहीं किया जाएगा। यह निर्देश मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के छह जनवरी के शासनादेश के क्रम में जारी किया गया है। महानिदेशक ने समग्र शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, साक्षरता एवं एससीईआरटी सहित सभी संबंधित विभागों को नियमित अनुश्रवण करते हुए अपने नियंत्रणाधीन कार्मिकों से समयसीमा के भीतर प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश का कड़ाई ...