बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में लगातार बढ़ रही अत्यधिक ठंड एवं गिरते तापमान के मद्देनजर डीएम ने जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होकर 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां दिन के 10:00 बजे से 04:30 बजे के बीच ही संचालित की जा सकेंगी। प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाओं अथवा परीक्षाओं को इस आदेश के दायरे से मुक्त रखा गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों को केवल बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। डीएम ने सभी विद्यालय प्रबंधन समितियों ...