सीतापुर, जनवरी 16 -- सीतापुर, संवाददाता। गन्ने के साथ अन्तः फसली खेती को प्रोत्साहित करने और किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए सरकार ने निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम की शुरुवात की है। इसके अन्तर्गत जायद 2026 में गन्ना के साथ दलहनी फसलों (उर्द एवं मूंग) की अन्तःफसली खेती हेतु निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण शुरू किया है। किसान 31 जनवरी तक बीजों की बुकिंग करा सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी संजीव सिंह ने बताया की जायद 2026 में दलहनी फसलों को बढावा देने हेतु प्रदेश सरकार ने कषि विभाग के अन्तर्गत संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण कर रही है। प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम अन्तर्गत बसंतकालीन गन्ना की खेती करने वाले कृषकों को गन्ने के साथ अन्तःफसली खेती हेतु उर्द एवं मूंग के बीज तथा बीज मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध...