खगडि़या, जनवरी 30 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलायी जा रही कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ट्रेन सख्या 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गई है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल ट्रेन आगामी 1 फरवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। वही गाड़ी संख्या 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गई है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 1 फरवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। साथ ही गाड़ी संख्या 03350/ 03349 दानापुर-सहरसा-दाना...