चक्रधरपुर, जनवरी 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के 99 कर्मचारी 31 जनवरी को सेवानिवृत होंगे। 31 जनवरी को स्थानीय महात्मागांधी सभागार में आयोजित होने वाले विदाई समारोह में चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कर्मियों को विदाई देंगे। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में चिकित्सक, सिनियर डीपीओ, एपीओ सहित सैटेलमेंट, अकाउंट वेल्फेयर इत्यादि विभाग के कर्मी उपस्थित होकर सेवानिवृत कर्मियों को विदाई देंगे साथ ही उन्हें उनकी सेवानिवृत राशि सहित आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए जाएगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...