कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर। दिव्यांगजनों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में खेलकूद की भूमिका को लेकर दृगश्रम स्वयंसेवी समिति, गोपाल नगर, यशोदा नगर में जागरूकता परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संस्था के निदेशक सुनील मंगल के नेतृत्व में हुआ। परिचर्चा को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आरआर मिश्रा ने कहा कि खेलकूद से दिव्यांगजनों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खेल दिव्यांग खिलाड़ियों में आत्मबल को मजबूत करता है तथा तनाव व अवसाद को कम करता है। उन्होंने बताया कि कानपुर में आगामी 31 जनवरी व 1 फरवरी 2026 को राष्ट्रीय पैरा डार्ट चैंपियनशिप का आयोजन मलिक गेस्ट हाउस में किया जाएगा। जिसमें देशभर से करीब 120 पैरा डार्ट खिलाड़ी भाग लेंगे। परिचर्चा में अं...