भागलपुर, सितम्बर 14 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय कझिया नाथनगर से शनिवार को 31 छात्राएं 47 बिहार बटालियन द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी कैंप के लिए भागलपुर स्टेशन से बरौनी रवाना हुईं। एएनओ सीमा कुमारी एवं संजय कुमार विमल के नेतृत्व में सभी प्रशिक्षित होंगे। प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर ने भागलपुर रेलवे स्टेशन से सभी कैडेट को रवाना किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश के ये बच्चे इस प्रकार की ट्रिप में शामिल होने से काफी उत्साहित हैं। विद्यालय के शिक्षक राजीव लोचन सहित छात्राओं के अभिभावकों ने रेलवे स्टेशन से उन्हें विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...