फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- फतेहपुर, संवाददाता बिजली विभाग की लापरवाही के चलते नगर पालिका की मेन‌ पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से 31 घंटे से 16 पम्प बंद है। जिसके कारण करीब नगर पालिका बिन्दकी के करीब पांच हजार घरो में पानी नहीं पहुंच पाया। जिससे लोग खासे परेशान है। बिन्दकी नगर के खजुहा रोड पावर हाउस के सामने रोड किनारे बिजली का खंबा गाड़ने के लिए विद्युत विभाग द्वारा गहरा गड्ढा किया गया था जिसके चलते नगर पालिका की 18 इंची की में पाइपलाइन फट गई थी। जिससे लगातार पानी बहने के साथ-साथ लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा था पाइपलाइन बनाने के पहले नगर पालिका की जलकल विभाग की टीम ने नगर के सभी 16 छोटे-बड़े नलकूप पंप बंद कर दिए। क्योंकि नगर की सभी नलकूप तथा पंपों की पाइपलाइन एक दूसरे से जुड़ी होने के कारण पानी सप्लाई चालू करने के बाद पाइपलाइन को दुरुस्...