मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- मैनपुरी। सीएम डैश बोर्ड पर जनपद की प्रगति में बाधक बन रहे 31 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को डीपीआरओ डा. अवधेश ने चेतावनी दी है। वहीं उन्होंने इन अधिकारियों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया है। डीपीआरओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ग्राम पंचायतों को राज्य वित्त व केंद्र वित्त की धनराशि की किस्तें दी जाती हैं। जिनकी समीक्षा सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त रैंकिंग के आधार पर डीएम द्वारा की जाती है। कई ग्राम पंचायतों में अधिक धनराशि अवशेष है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नरेश भारती, रविकुमार, अभिनव, विमलेश, एकता राजपूत, अभिषेक गौतम, अरुण कुमार, अनीता देवी, प्रबल प्रताप, मनोज कुमार सत्यार्थी, सुनील कुमार, प्रवीन कुमार, रोहित प्रकाश, प्रशांत कुमार, संदीप कुमार, अमन भारती, आलोक कुमार,ओमशरन, विनय कुमार, अर्जित कुमार,...