हाथरस, अगस्त 14 -- 31 को होगी रामवती महाविधालय व द कम्ब्रेज स्कूल में प्रतियोगिता -(A) 31 को होगी रामवती महाविधालय व द कम्ब्रेज स्कूल में प्रतियोगिता पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की स्मृति में होगा परीक्षा का आयोजन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। मां रामवती महाविधालय में पूर्व ऊर्जामंत्री रामवीर उपाध्याय की पुण्य स्मृति में द्वारा सामान्य अध्यन प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर वर्ग कक्षा पांच से दस तक की परीक्षा कम्ब्रेज इंटरनेशन स्कूल में 31 अगस्त को सुबह दस बजे से बारह बजे तक व सीनियर वर्ग में कक्षा से स्नातक की परीक्षा मां रामवती महाविधालय लहरा में होगी। परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को साइकिल व द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने स्मार्ट वॉच व अन्य दस स्थान प्राप्त करने वालों को स्मार्ट वॉच इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट स्थान प...