गुमला, अगस्त 29 -- गुमला। झारखंड ऑफिसर टीचर एंड एंप्लॉई फेडरेशन गुमला इकाई की ओर से 31 अगस्त रविवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे उर्सुलाइन गर्ल्स इंटर कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम आयोजित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष जयंता कुमार पांडेय और सचिव हरेंद्र कुमार ने बताया कि समागम में कर्मचारियों के हित से जुड़ी तीन प्रमुख मांगों पर जोर दिया जाएगा। जिसमें समस्त राज्य कर्मियों को एमएसीपी का लाभ, सेवानिवृत्ति आयु 60 से 62 वर्ष करने और केंद्रीय कर्मचारियों की भांति शिशु शिक्षण भत्ता प्रदान करने की मांग की शामिल है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन मांगों को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया था ,और अब सरकार से शीघ्र पूरा करने की अपेक्षा है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कर्मचारी,पदाधिकारी, शिक्षक एवं प्रांत के अतिथि शामिल होंगे।

हिंदी ह...