लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि जयंती के अवसर पर रन फॉर वूमेन एम्पावरमेंट का आयोजन भी किया जा रहा है। रानी अहिल्याबाई होल्कर की 31 मई को 300वीं जयन्ती है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में अध्ययनरत छात्राओं को रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन व उनके द्वारा देश, धर्म, संस्कृति एवं नारी शक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिताओं व महिला सशक्तिकरण हेतु दौड़ रन फॉर वूमेन एम्पावरमेंट का आयोजन भी किया जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने...