रामगढ़, अक्टूबर 30 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पीटीपीएस स्थित विधायक आवासीय कार्यालय परिसर में 31 अक्टूबर को भाजपा का बड़कागांव विधानसभा स्तरीय आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह जानकारी बड़कागांव विधायक के आवासीय कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विधायक रोशनलाल चौधरी, जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने संयुक्त रुप से दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सम्मेलन किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर बड़कागांव विधानसभा के तीनों प्रखंड के मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ आवासीय कार्यालय में बैठक हुई। कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य घरेलू उद्योगों में सुधार करना, रोज़गार के अवसर पैदा करना, और बाहरी निर्भरत...