बिजनौर, मई 29 -- रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 31 मई को केंद्रीय विद्यालय की नींव रखेंगे। इस दौरान किरतपुर में जयंत चौधरी की जनसभा भी होगी। रालोद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं। बिजनौर के सांसद चंदन चौहान ने बताया कि वर्षों से हो रहा केंद्रीय विद्यालय का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। 31 मई को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बिजनौर में केंद्रीय विद्यालय की नींव रखेंगे। इस दौरान किरतपुर के मुस्लिम इंटर कॉलेज में एक जनसभा का आयोजन भी होगा। जयंत चौधरी किरतपुर के मुस्लिम इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सांसद ने बताया कि रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यकर्मों में भी शिरकत करेंगे। रालोद नेताओं ने जनसभा को लेकर जहां प्रशासन ने अपनी तैयार कर ली हैं, वहीं रालोद कार्यकर्ताओं ने भी...