देवघर, जनवरी 29 -- देवघर। केकेएन स्टेडियम परिसर में मंगलवार को केकेएन (बालो दा) मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 से संबंधित बैठक केकेएन ग्रुप के अध्यक्ष राकेश नरौन उर्फ सुग्गा की अध्यक्षता में की गयी। जिसमें खेल का मैदान, निर्णायक, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों का फिक्सट्यूव एवं प्रचार-प्रसार से संबंधित विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गयी। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 31 जनवरी शुक्रवार को अपराह्न 2:30 बजे से केकेएन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह उद्घाटन मैच पश्चिम बंगाल के हिन्दुस्तान केबल्स रुपनारायणपुर बनाम दुमका झारखंड के बीच खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि केकेएन ग्रुप देवघर के तमाम खेल प्रेमियों से अपील करती है कि हजारों की संख्या में केकेएन स्टेडियम पहुंचें और खेल का आनंद लें। वहीं इस ...