देवघर, अगस्त 29 -- देवघर। जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर रोहिणी मोड़ के सामने दामोदर ग्राम प्रस्तावित इस्कॉन मंदिर देवघर में राधा अष्टमी को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है, जो अंतिम चरण में है। इस्कॉन देवघर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद श्रीराधा रानी का जन्मोत्सव (राधा अष्टमी) रविवार को मनाया जाएगा। राधा अष्टमी की जानकारी देते हुए इस्कॉन देवघर के प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास प्रभु ने कहा कि भाद्र मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीराधा रानी का अवतरण हुआ है, इसलिए इस तिथि को हर वर्ष राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्योहार 31 अगस्त 2025 रविवार को मनाया जाएगा। रविवार को पूर्वाह्न 6:30 बजे मंगल आरती के साथ राधा अष्टमी पर्व का आरंभ किया ज...