जमशेदपुर, अक्टूबर 29 -- कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर अक्षय नवमी का त्योहार मनाया जाता है। इस बार 31 अक्तूबर को अक्षय नवमी है। वहीं, 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन चातुर्मास का समापन होगा। इस दिन से सभी मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे। अक्षय नवमी का त्योहार जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है। मान्यता है कि इस तिथि पर आंवला वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन बनाने और भोजन ग्रहण करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर शुभ मुहूर्त में उपासना करने से जातक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इस त्योहार को आंवला नवमी के नाम से भी जाना जाता है। आंवले के वृक्ष की पूजा से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। स्नान, पूजन, तर्पण और अन्नादि के दान से अक्षय फल की प्राप्ति संभव...