मुरादाबाद, जून 16 -- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का तहसील सभागार में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह रहे। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। योजना के तहत सोमवार को बिलारी तहसील क्षेत्र के 31 किसान परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। 31 स्वीकृत आवेदन के 72 लाभार्थियों को कुल 1 करोड़ 55 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। यह कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर नगर से शुरू किया । कुंदरकी से भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के माध्यम से दुर्घटना में जान गंवाने वाले किसान की मृत्यु के बाद उनके परिवार को आर्थिक सहायता देती है। उन्होंने बताया कि यह योजना...