हाथरस, सितम्बर 19 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला विजन से हसायन तथा टोली से कचौरा मार्ग का 31 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण तथा सुदृढीकरण होगा। जिसको वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य चालू होगा। यह जानकारी देते हुए विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि पीलीभीत बरेली मार्ग स्थित गांव नगला विजन से हसायन तक लगभग 12 किलोमीटर सड़क का 21 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण तथा सुदृढीकरण होगा। जिसको लेकर का धरमपुर, नवाबपुर सहित दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं एटा हाईवे मार्ग स्थित टोली से कचौरा मार्ग लगभग 7 किलोमीटर का भी 10 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण व सुदृढीकरण होगा। जिसको लेकर गांव पिपलगंवा, रामपुर, जरेरा, अगराना, खुशहालपुर सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। दोनो...