पीलीभीत, मई 5 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नव चयनित 31 आंगनबड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सभी को बारी बारी से नियुक्ति पत्र दिए गए। डीएम संजय कुमार सिंह और सीडीओ कुमुदेंद्र कलाकर सिंह ने भी नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि बरखेड़ा विधायक ने कहा कि नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित रहकर बेहतर कार्य करें, तभी सरकार की मं...