गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में आगामी 31 अगस्त तक स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से मंगलवार को इस अभियान का उद्घाटन किया। अभियान के दौरान जिले के सभी स्कूलों में कक्षा पांचवीं और दसवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्ष के विद्यार्थियों को टीडी दस और कक्षा दस में पढ़ने वाले सोलह वर्ष तक के विद्यार्थियों को टीडी सोलह वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण बारह प्रकार की जानलेवा बीमारियों से रक्षा करता है। इन बीमारियों में डिप्थीरिया (गलाघोंटू) और टिटनेस भी शामिल हैं। डिप्थीरिया बीमारी अब अपेक्षाकृत बड़े बच्चों में अधिक हो रही है, इसी वजह से कक्ष...