गाजीपुर, अगस्त 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 - 26 में पूर्वदशम (कक्षा 09-10) तथा दशमोत्तर (कक्षा 11 - 12) छात्रवृत्ति योजना से सम्बन्धित समय-सारिणी एवं छात्रवृत्ति आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए निर्देशित किया। कहा कि सभी विद्यालय अपने लॉगिन पर प्राप्त सभी छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारण की कार्रवाई 31 अगस्त तक सुनिश्चित करें। जिससे 02 अक्टूबर तक पात्र छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि मिल सके। सीडीओ ने निर्देशित किया कि सभी संस्थान अधिकाधिक छात्रों का ऑनलाइन आवेदन करायें। जिससे प्रथम चरण में अधिकांश छात्रों की छात्रवृत्ति उनके खाते में भेजी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...