मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। देशभर के सीबीएसई स्कूलों में 31 अगस्त को विद्यार्थी साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस का संदेश देंगे। स्कूलों में 29 से 31 अगस्त तक खेल प्रतियोगिताएं होंगी। मेजर ध्यान चंद की स्मृति में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके तहत 31 अगस्त को सभी स्कूलों में साइकिल चलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई का कहना है कि साइकिल चलाकर छात्र जहां खुद फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकर होंगे। वहीं, आम जनता को भी इससे संदेश जाएगा। सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि 29 से 31 अगस्त तक स्कूलों में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पूर्व खिलाड़ियों को भी आमंत्रित करें। साथ ही स्थानीय लोगों की भी इसमें सहभागिता दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...