बोकारो, अगस्त 21 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को 31 अगस्त को आयोजित डहरे करम बेहड़ा की तैयारी को लेकर झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के वरीय नेता पार्वती चरण महतो ने जन संपर्क के साथ समीक्षा किया। आईटीआई फोरलेन से नया मोड़ बिरसा चौक तक शोभा यात्रा निकलेगी। इसमें भारी संख्या में लोग संस्कृति, सभ्यता सहित झारखंडी परिधान में शामिल रहेंगे। इस दौरान करम गीतों पर नृत्य - गीत प्रस्तुत करते हुए जुलूस बिरसा चौक तक पहुंचेगी। कार्यक्रम में शामिल पुरुष-महिला, बच्चियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो इसको लेकर सभी सदस्यों को सजग के साथ मिले दायित्वों के तहत सुरक्षा पर विशेष चौकस रहना होगा। जगह-जगह शोभा यात्रा में शामिल लोगों के स्वागत को लेकर सेवा शिविर के आयोजन पर चर्चा हुई। पार्वती चरण महतो ने कार्यक्रम में अधिक से अधि...