बक्सर, अगस्त 27 -- युवा के लिए ---- बैठक नारी शक्ति के महत्व, भूमिका और गरिमा सशक्त बनाएंगे जनजागरण समाज की धरोहर बनाने के लिए संकल्प लिया फोटो संख्या-24, कैप्सन- बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में आयोजित बैठक में भाग लेते प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ हनुमान अग्रवाल, मीना सिंह कुशवाहा व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के सिविल लाइन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर (बालिका खंड) विद्यालय में प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले सप्तशक्ति संगम (नारी सशक्तिकरण) कार्यक्रम अंतर्गत 31 अगस्त को एक कार्यशाला आयोजित करने को लेकर बैठक की गई। बैठक में सप्तशक्ति संगम के सफल आयोजन के लिए तैयारी, कार्यक्रम की रूपरेखा और विभिन्न चरणों में होनेवाले आयोजन की जिम...