शाहजहांपुर, अक्टूबर 26 -- डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने तहसीलों के कार्मिकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एसीपी, अर्जित अवकाश और अन्य लंबित आवेदनों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकार के देयकों का भुगतान 31 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा किया जाए। तहसील तिलहर में सबसे अधिक आवेदन लंबित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को 27 अक्टूबर तक सभी भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि तय समय पर भुगतान न होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। डीएम ने सभी लेखपालों को मानव संपदा पोर्टल पर परिचय पत्र और फोटो अपडेट कराने के निर्देश दिए और कहा कि जिनका एनपीएस अकाउंट नहीं खुला है, वे तत्काल...