गाजीपुर, अक्टूबर 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। वर्ष 2026 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब परीक्षार्थी 31 अक्तूबर तक वेबसाइट upmsp.edu.in पर आवेदन के दौरान हुई त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं। यह माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतिम मौका दिया गया है। हालांकि 25 अक्तूबर तक की तिथि निर्धारित थी लेकिन फिर परिषद की ओर से छात्रों का हित देखते हुए तिथि को बढ़ा दी गयी है। डीआईओएस प्रकाश सिंह ने बताया कि परिषद के आदेश के अनुसार छात्रों के शैक्षिक विवरणों जैसे विषय/वर्ग, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, वर्तनी त्रुटि, लिंग, जाति, फोटो और कक्षा 11वीं में अंकित हाईस्कूल के अनुक्रमांक में हुई त्रुटियों को वेबसाइट पर लॉग इन कर समय रहते संशोधित कराना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, ऑफलाइन माध्यम से जन्मतिथि में संशोधन, छात...