हरिद्वार, अक्टूबर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने अध्कारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में हर हाल में इसी माह पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में बाल विकास विभाग की ओर से बताया गया कि जनपद में कुल 3,179 आंगनबाडी केन्द्रों में से 1,320 केन्द्र सरकारी भवनों में चल रहे हैं। इनमें से 635 भवनों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जानी थी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने बताया कि अब तक 114 आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेष केंद्रों में पेयजल व्यवस्था से जुड़े कार्य आगामी 31 अक्तूबर तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। सीडीओ अकांक्षा कोण्डे ने कहा कि किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। सीडीओ ने कहा कि 31 अक्तूबर तक सभी कार्य उच्च ...