आगरा, अक्टूबर 29 -- भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। युवाओं की वजह से देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन वर्ष 2050 तक बुजुर्ग आबादी (60 वर्ष से अधिक) दोगुनी होकर 20 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगी। औसत जीवन प्रत्याशा वर्ष 1950 में 35 साल थी। अब 70 से अधिक हो चुकी है। संयुक्त परिवार की परंपरा बदल रही है। अब वरिष्ठ नागरिकों को खुद आर्थिक सुरक्षा की जरूरत है। आज 70 प्रतिशत बुजुर्ग अपने परिवार या पेंशन पर निर्भर हैं, जबकि 78 प्रतिशत बुजुर्गों के पास कोई पेंशन सुरक्षा नहीं है। इसे देखते हुए आपके अखबार हिन्दुस्तान, पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण( पीएफआरडीए) के संयुक्त प्रयास से 31 अक्तूबर को हिन्दुस्तान, धन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संजय प्लेस एमजी रोड स्थित होटल होली डे इन में दोपहर 2.30 से शाम 5.00 बजे तक इन्वेस्टमेंट गु...