पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने पहुंचकर माय भारत अभियान और एकता मार्च को लेकर सरकार द्वारा तय की गई कार्य योजना को बताया। प्रभारी मंत्री और उप्र सरकार में राज्य मंत्री बलदेव ने 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक विभिन्न चरणों में निकाले जाने वाली पदयात्रा और होने वाली गतिविधियों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित कार्य योजना तैयार की गई है। 26 नवम्बर से 6 दिसंबर के बीच राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सरदार गाथा से लेकर पटेल के जीवन और उनकी संस्मरणों को साझा किया जाएगा। नवंबर तक दुरुस्त होंगी सड़कें प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया कि नवंबर में सभी सड़कें चकाचक हो जाएगी। इसके लिए दिशा निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। प्रभारी म...