सीतापुर, सितम्बर 25 -- सीतापुर, संवाददाता। आगामी संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को लेकर बुधवार को गोंदलामऊ, पिसावां और सांडा ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की की बैठक आयोजित की गई। बैठकों की अध्यक्षता संबंधित खंड अधिकारियों ने की। आगामी पांच अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की सूची, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं दिमागी बुखार, कालाजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगी और संपूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके साथ अभियान के दौरान लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरुक किया जाएगा। इस ...