बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- खुर्जा। नगर के गांधी मार्ग स्थित रेस्टोरेंट में श्री श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 31 अक्टूबर को निकाली जाने वाली भव्य निशान यात्रा के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बाबा श्यामजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य दिव्य चतुर्थ निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बाबा की भव्य पालकी, भव्य रथ यात्रा, शहनाई, बैंड और डीजे के साथ 501 निशान यात्रा शामिल होंगे। यह निशान यात्रा श्रीनवदुर्गा शक्ति मंदिर से शुरू होकर जेवर अड्डा चौराहा, पद्दम की पुलिया, पुरानी तहसील मार्ग, बस स्टैंड, मुंडाखेड़ा चौराहा, नेहरुपुर चुंगी, राममूर्ति स्कूल, बुर्ज उस्मान, सब्जी मंडी, ककराला, कबाड़ी बाजार चौराहा, पदम सिंह गेट से होती हुई नई बस्ती स्थित लाडली दास मंदिर पर संपन्न होगी। इ...