नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- 31 अक्टूबर का दिन सिनेप्रेमियों के लिए खास होने वाला है। इस दिन सिनेमाघरों में कई सारी पुरानी फिल्में री-रिलीज होने वाली हैं। इतना ही नहीं, कुछ नई फिल्में भी सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी। मतलब 31 अक्टूबर (शुक्रवार) से 2 नवंबर (रविवार) वाला वीकेंड मनोरंजन से भरपूर रहेगा। आइए आपको बताते हैं कि आप सिनेमाघरों में कौन कौन-सी फिल्में देख सकते हैं। शाहरुख खान की 7 फिल्मेंशाहरुख खान के 60वें जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश के 30 से ज्यादा शहरों और 75 से अधिक सिनेमाघरों में 'शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल' की शुरुआत हो रही है। इस फेस्टिवल के तहत शाहरुख की 7 सुपरहिट और आइकॉनिक फिल्में री-रिलीज होंगी। - 'कभी हां कभी ना' - 'दिल से' - 'देवदास' - 'मैं हूं ना' - 'ओम शांति ओम' - 'चेन्नई एक्सप्रेस' - 'जवान'बाहुबली प्रभास की 'बाहुबली: द...