रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- रुद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी के 55वें स्थापना दिवस पर 30 सितंबर से 3 अक्तूबर तक वाहिनी परिसर में भव्य मेले और प्रतियोगिताएं होंगी। वर्ष 1970 में तराई क्षेत्र में नक्सलवादी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए गठित यह वाहिनी हर वर्ष अपना स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाती है। मेले में बच्चों के मनोरंजक झूले, खिलौने, महिला साज-सज्जा सामग्री, पहाड़ी दालें, स्वादिष्ट व्यंजन, वस्त्र और खेलों से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। अंतिम दिन लकी ड्रा में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजन का शुभारंभ 30 सितंबर को शाम 6 बजे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...