हजारीबाग, फरवरी 22 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही केसरवानी वैश्य सभा का 31वां केसरवानी मिलन समारोह 23 फरवरी रविवार को मनाया जाएगा। समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। नगर केसरवानी वैश्य सभा के नगर अध्यक्ष बलराम केसरी, महामंत्री महेंद्र केशरी और कोषाध्यक्ष काशी केशरी ने बताया कि केसरवानी मिलन समारोह का यह 31वां वर्ष है। समारोह बरही केसरवानी आश्रम पटना रोड बरही में मनाया जाएगा। समारोह में बरही, चौपारण, के अलावा हजारीबाग, कोडरमा जिलों से भी अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। झंडोत्तोलन और गोत्राचार्य कश्यप ऋषि की पूजा अर्चना के साथ समारोह की शुरुआत होगी। केसरवानी वैश्य सभा के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश साहू हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...