गोपालगंज, अगस्त 12 -- -विज्ञान और प्रौद्योगिकी: मानवता के हित में थीम पर होगा प्रस्तुतिकरण -छात्रों में वैज्ञानिक चेतना का विकास करना इसका मुख्य उद्देश्य -चरणबद्ध तरीके से होगा विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिताओं का आयोजन कुचायकोट,एक संवाददाता। प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के तहत इस वर्ष 31 अक्टूबर को राज्य स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक चेतना का विकास करना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की सामाजिक उपयोगिता को उजागर करना तथा रचनात्मकता और अभिव्यक्ति के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाना है। बीआईटीएम कोलकाता के निर्देशानुसार प्रतियोगिता का आयोजन चरणबद्ध तरीके से होगा। इस वर्ष का मुख्य विषय मानवता के हित में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तय किया गया है। इसके अंतर्गत प्रतिभागी...