रामगढ़, नवम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखण्ड राज्य के रजत जयंती वर्ष "विरासत, प्रगति और आकांक्षाएं 2025" के अवसर पर जिले भर के सरकारी और आवासीय विद्यालयों में बच्चों की रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। तीसरे दिन आयोजित विशेष कार्यक्रमों में कुल 31,385 स्कूली बच्चों ने क्विज, निबंध लेखन, नृत्य, गायन, ड्रामा, कथा वाचन और पेंटिंग जैसी विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रातःकालीन सभा से हुई, जिसमें विद्यार्थियों को झारखण्ड की गौरवशाली संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और स्वतंत्रता आंदोलनों में राज्य के महापुरुषों के योगदान से अवगत कराया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण देशभक्ति और सांस्कृतिक गीतों से गूंज उठा। झारखण्ड राज्य के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत "विरासत, प्रगति और आकांक्...