नई दिल्ली, जनवरी 27 -- फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। बाजार में हाहाकार के बीच स्विगी के शेयर BSE में 8 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 410 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्विगी के शेयर अपने IPO प्राइस के करीब जा पहुंचे हैं। आईपीओ में स्विगी के शेयर का दाम 390 रुपये था। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 24 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में स्विगी के शेयरों में करीब 25 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। 52 हफ्ते के हाई से 30% से ज्यादा लुढ़के शेयरफूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 30 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। स्विगी के शेयर 23 दिसंबर 2024 को 617 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 जनवरी 2025 को 410 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर 617 रुपये के लेवल से 30 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए ह...