नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Bajaj finserv q1 result: जून तिमाही में शानदार तिमाही नतीजे की जानकारी देने के बावजूद बजाज ग्रुप की कंपनी- बजाज फिनसर्व के शेयरों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बजाज फिनसर्व के शेयर करीब 4 फीसदी तक टूट गए और भाव 1934.15 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। अगस्त 2024 में शेयर 1,523.75 रुपये तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 2,134.45 रुपये है। शेयर का यह भाव अप्रैल 2025 में था। बहरहाल, आइए जानते हैं कि जून तिमाही में बजाज फिनसर्व के नतीजे कैसे रहे।कैसे रहे कंपनी के नतीजे जून तिमाही के दौरान बजाज फिनसर्व के नेट प्रॉफिट में 30.4% की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की गई। इस वजह से कंपनी का प्रॉफिट 2,789 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 2...