नई दिल्ली, मई 2 -- Indian Overseas Bank share: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 30 प्रतिशत बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का पिछले जनवरी-मार्च 2024 में मुनाफा 808 करोड़ रुपये रहा था। बैंक को फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में वृद्धि से मदद मिली। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 3,335 करोड़ रुपये रहा। कुल आय बढ़कर 33,676 करोड़ रुपये हो गई।बैंक की कुल आय और एनपीए इंडियन ओवरसीज बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 9,215 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,106 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय बढ़कर 7,634 करोड़ रुपये हो गई। परिसंपत्ति गुणवत्ता के ...