नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- सोना और महंगा हो सकता है। सोने की कीमतें साल 2026 (कैलेंडर ईयर 2026) में मौजूदा स्तर से 15 से 30 पर्सेंट तक बढ़ सकती हैं। यह बात वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के एक नोट में कही गई है। साल 2025 में अब तक सोने की कीमतों में करीब 53 पर्सेंट का उछाल आया है क्योंकि अमेरिकी टैरिफ और भूराजनीतिक चिंताओं के बीच निवेशकों को सोने पर सुरक्षित दांव ज्यादा भाया है। दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों ने भी गोल्ड खरीदा है और ब्याज दरों पर उनके रुख ने भी साल 2025 में सोने की चाल में अहम रोल निभाया है। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि डायवर्सिफिकेशन और स्थिरता को ध्यान में रखते हुए साल 2025 में निवेशकों और सेंट्रल बैंकों दोनों ने गोल्ड में अपना एलोकेशन बढ़ाया है। इस वजह से ...