नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Indian Energy Exchange share: बीते दिनों इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयरों में इंट्रा-डे के दौरान जब 30% की भारी गिरावट आई तो निवेशक हैरान थे। इस दौरान कुछ निवेशकों की चांदी भी थी। जानकारी के मुताबिक इन निवेशकों ने गिरावट से कुछ दिन पहले ही इंडियन एनर्जी एक्सचेंज पर पुट ऑप्शन खरीदे थे और 173 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा कमाया था। हालांकि, इन निवेशकों में से किसी का भी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज यानी CERC में कोई पूर्व ट्रेडिंग हिस्ट्री नहीं था, जिससे तुरंत चिंता की स्थिति पैदा हो गई। इस मामले के केंद्र में भुवन सिंह, अमर जीत सिंह सोरन, अमिता सोरन, अनीता, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, बिंदु शर्मा और संजीव कुमार नाम के आठ व्यक्ति थे। इन आठ लोगों में से भुवन सिंह ने अकेले 72 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए।कैसे हुआ खुलासा यह पूर...