लातेहार, सितम्बर 9 -- बेतला, प्रतिनिधि। पीटीआर नॉर्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना के आदेश से बेतला के जनता लॉज परिसर में सोमवार को आयोजित ग्रामसभा रेंजर उमेश कुमार दूबे की मौजूदगी में काफी हो हंगामे के बीच संपन्न हो गई। इसबारे में रेंजर ने बताया कि ग्रामसभा के लिए सोमवार को लोग जनता लॉज परिसर पहुंच रहे थे। उपस्थित ग्रामीणों से रजिस्टर में उनका हस्ताक्षर कराया जा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर अध्यक्ष पद के तीन दावेदारों साजिर अंसारी, मुकेश भूईंया और अनिश अंसारी के बीच तीखी नोंकझोंक होने लगी और वे आपस में भिड़ गए। सभी अचानक मारपीट करने पर उतारू हो गए।बाद में स्थिति इस कदर बिगड़ी की शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए वन-प्रबंधन को बरवाडीह थाना से पुलिस बल मंगवाना पड़ा।जब पुलिस बल पहुंचा तो वहां पर सिर्फ एक पक्ष साजिद अंसारी के समर्थक मौजूद ...