पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की आज से एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का जिले में शुभारंभ हो गया है। पहले दिन उपभोक्ताओं ने जिले में लगे 35 केंद्रों पर जाकर योजना के तहत 309 रजिस्ट्रेशन करवाया है। देर शाम तक 25 लाख रुपए के बकाया बिजली बिल का भुगतान किया गया है। बिजली निगम के अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया है। एकमुश्त समाधान योजना जिले में तीन चरणों में चलेगी। योजना के तहत बिजली बिल के बकाएदारों का 100 प्रतिशत ब्याज में छूट के साथ ही मूल बकाया में से 25 प्रतिशत माफ किया जाएगा। पहले चरण में योजना का सर्वाधिक लाभ मिलेगा। किसी भी जनसेवा केंद्र, किसी भी विद्युत उपखंड और खंड पर पंजीकरण और बकाया जमा करने को कहा गया है। जिले में 3.30 लाख उपभोक्ता है। जिनमें से दो लाख उपभोक्ता का...