गोंडा, मई 30 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में संचालित 308 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता जांची जाएगी। डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को जारी आदेश में एसडीएम से लेकर कई वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारियों को इन केंद्रों का जमीनी सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान टीम के अधिकारी स्थानीय लोगों से संवाद करके कर्मचारियों की उपस्थिति चेक करने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और व्यवहार की जानकारी लेंगे। डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की गतिविधियों को जमीन पर प्रभावी बनाने के लिए पारदर्शी निरीक्षण प्रणाली आवश्यक है। इसिलए सुनिश्चित किया है कि हर केंद्र की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन तथ्यों और स्थानीय फीडबैक के आधार पर हो। जो भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्...