बस्ती, अप्रैल 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महामाया आईटी पालीटेक्निक धनेवा-धनेई में दूसरे दिन भी मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इसमें 58 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार हुआ। इसके पहले गुरुवार को 406 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार हुआ था। दो दिनों में 464 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार हुआ, जिसमें 308 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। पीटीओ देशदीपक सिंह ने बताया कि कंपनी की ओर से तीन सदस्यीय टीम ने साक्षात्कार की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इसमें दो दिनों तक प्री प्लेसमेंट टाक का आयोजन हुआ। इसमें साक्षात्कार के दौरान 308 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। इन्हें जुलाई के अंतिम सप्ताह में डीएटी पद पर ज्वाइनिंग दी जाएगी। 17500 रुपये प्रतिमाह सेलरी दी जाएगी। इसके साथ ही कैंटीन, ट्रांसपोरेशन समेत अनेक सुविधाएं भी दी जाएंगी। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान नोड...