बाराबंकी, जनवरी 14 -- बारांबकी। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव को लेकर सिविल कोर्ट परिसर में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। 16-17 जनवरी को होने वाले मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। 3071 अधिवक्ता मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रभारी चुनाव अधिकारी अपर जिला जज गैंगस्टर एक्ट असद अहमद हाशमी की निगरानी में सारी तैयारियां की जा रही हैं। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं प्रत्याशी भी अंतिम दौर के प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। सिविल कोर्ट परिसर के नए नवीन भवन में कक्ष संख्या एक में मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें चार बूथ बनाए गए हैं। अधिवक्ता मतदाताओं की सहायता के लिए दो सहायता डेक्स...